साउथ की वो फिल्में जिनके रीमेक ने मचाया बॉलीवुड में धमाल
साउथ की वो फिल्में जिनके रीमेक ने मचाया बॉलीवुड में धमाल
बॉलीवुड में रीमेक का ट्रेंड काफी सालों से बढ़ता ही जा रहा है और ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं जिन्हें साउथ की दमदार फिल्मों का रीमेक बनाकर बॉक्स ऑफिस पर उतारा जाता है और वह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं-
- पोकिरी - वॉन्टेड
पोकिरी एक तेलुगू एक्शन फिल्म है जिसे पूरी जगन्नाथ जगन्नाध ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तेलुगू में अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। इसके हिट होने के बाद प्रभु देवा ने इसे हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज किया था।
- गजनी
2008 में आई फिल्म गजनी साउथ की इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। यह उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी और यह बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थी।
- विक्रमारकुडू - रावड़ी राठौर
रावड़ी राठौर एक एक्शन फिल्म थी जो साउथ की फिल्म विक्रमारकुडू का रीमेक है। इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था और यह फिल्म भी बॉलीवुड में बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।
- रेडी
बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्मों में से एक रेडी भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। यह फिल्म भी तेलुगू फिल्म रेडी का रीमेक है। जो हिंदी के अलावा कन्नड़ और तमिल भाषा में भी रिलीज की जा चुकी है।
- मर्यादा रामान्ना - सन ऑफ सरदार
2008 में तेलुगू एक्शन निर्देशक राजामौली द्वारा बनाई गई फिल्म मर्यादा रामान्ना इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि इस फिल्म को 4 भाषाओं में रिलीज किया गया। बॉलीवुड में यह फिल्म सन ऑफ सरदार के नाम से रिलीज हुई थी जिसे अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था।
Leave a Comment