बाहुबली स्टार प्रभास की इन 5 सबसे बेकार फिल्मों को कभी नहीं देखना चाहोगे आप
बाहुबली स्टार प्रभास की इन 5 सबसे बेकार फिल्मों को कभी नहीं देखना चाहोगे आप
- Rebel
रिबेल 2012 में आई तेलुगू एक्शन-रोमांच फिल्म थी। जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में प्रभास, तमन्ना, दीक्षा सेठ और कृष्णम राजू ने मुख्य किरदार निभाया था। प्रभास ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की थी फिर भी इस फिल्म की स्टोरी को दिखाने का तरीका इतना बकवास था कि यह बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई जितनी लोगों को इससे उम्मीद थी।
- Munna
मुन्ना 2007 में आई टॉलीवूड एक्शन फिल्म है। जिसमे प्रभास ने एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी जो अपनी माँ और छोटी बहन की मौत का बदला लेना चाहता है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
- Pournami
ये 2006 में आई तमिल फिल्म थी जिसमे एक्ट्रेस तृषा और प्रभास ने मुख्य किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बावजूत प्रभास की सबसे ख़राब फिल्मो में से एक मानी जाती है क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने काफी ख़राब एक्टिंग की थी।
- Bujjigadu
बुज्जिगाडू 2008 में आई तमिल भाषा की फिल्म थी। इस फिल्म में तृषा कृष्णन और प्रभास ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म भी प्रभास की करियर की सबसे खराब फिल्म मानी जाती है।
- Raghavendra
राघवेंद्र 2003 में आई तमिल भाषा की फिल्म थी जिसे सुरेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में प्रभास, अनुषा और श्वेता अग्रवाल ने मुख्य किरदार निभाया था। यह प्रभास के करियर की सबसे बोरिंग फिल्म थी जिसे एक बार देखने के बाद कोई भी दोबारा देखना नहीं चाहेगा।
Leave a Comment