इंडियन टेलीविजन की इन टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस को है बाइक चलाने का शौक़
इंडियन टेलीविजन की इन टॉप पॉपुलर एक्ट्रेस को है बाइक चलाने का शौक़
बाइक चलाने का शौक़ रखना आज के समय में सिर्फ लड़कों को ही पसंद नहीं होता है बल्कि लड़किया भी समय के साथ-साथ ये सब शोक रखने लगी है। आज हम आपको टीवी जगत की कुछ ऐसी ही बेहतरीन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है जो ना केवल बाइकों का शौक़ रखती हैं बल्कि अच्छी राइडर भी हैं-
- Surbhi Chandna
इश्कबाज फेम सुरभि चंदना अक्सर अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती है। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि वह ना सिर्फ एक सुंदर एक्ट्रेस है बल्कि वह बहुत अच्छी बाइक भी चलाती है। उन्हें बाइक रखने और चलाने का काफी शौक है।
- Asha Negi
एक्ट्रेस आशा नेगी को भी बाइक चलाने का काफी शौक है। वह कई बार बाइक चलाती हुई नजर आ चुकी है। उन्हें नई बाइक खरीदने का भी काफी शौक है।
- Nia Sharma
इंडियन टेलीविजन की सबसे चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा को भी बाइक चलाना और खरीदना काफी पसंद है।
- Aishwarya Sakhuja
सास बिना ससुराल फेम ऐश्वर्या सखूजा ना केवल एक अच्छी एक्टर है बल्कि वह बहुत अच्छी राइडर भी है उन्हें बाइक चलाने का और खरीदने का काफी शौक है।
- Ekta Kaul
टेलीविजन एक्ट्रेस एकता कौल को भी बाइक चलाने का काफी शौक है। वह अक्सर बाइक चलाते चलाती हुई नजर आ चुकी है।
Leave a Comment